22 July 2024
Credit: BCCI/IPL/Getty
टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत करने जा रहे हैं.
गंभीर ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत से पहले मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान गंभीर ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया.
गंभीर ने कहा कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ उनका बहुचर्चित रिश्ता उन दोनों के बीच है और यह टीआरपी के लिए नहीं है.
गंभीर ने संवाददाताओं से कहा, 'विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता हम दोनों के बीच है और यह टीआरपी के लिए नहीं है. हमने बहुत चर्चा की है और हर किसी के पास अपनी जर्सी के लिए लड़ने का अधिकार है.'
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच रिलेशनशिप क्रिकेट के मैदान पर हमेशा खट्टी-मीठी रही है.
11 अप्रैल 2013 को हुए IPL मुकाबले में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तगड़ी कहासुनी हुई थी. यह पहली बार था जब दोनों मैदान में भिड़े थे.
फिर 2023 के आईपीएल में कोहली-गंभीर के बीच पंगा हुआ था. तब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे.
इस साल 29 अप्रैल को जब कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल में भिड़ंत हुई थी तो गंभीर ने बड़ा दिल दिखाते हुए कोहली को गले लगाया था.
गंभीर और कोहली अच्छे दोस्त नहीं रहे और यह आईपीएल में दोनों के बीच कई बार टकराव से स्पष्ट है. हालांकि अब यह जोड़ी 27 जुलाई से श्रीलंका के टी20 और वनडे दौरे से एक साथ काम करेगी.
गंभीर ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास के बाद जसप्रीत बुमराह जैसे किसी खिलाड़ी का कार्यभार प्रबंधन अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है.
रोहित और कोहली दोनों ने पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप में भारत की खिताबी जीत के बाद सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी.