Mohammed Shami and Suryakumar Yadav

पंड्या या सूर्या... रोहित किसे देना चाहते हैं टी20 की कप्तानी? गंभीर की पसंद भी आई सामने 

AT SVG latest 1

18 July 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

team india Parade 20 PTI07 04 2024 000505B

भारतीय क्रिकेट टीम को अब अपने अगले मिशन पर जाना है. यह श्रीलंका का दौरा है, जहां टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है.

Suryakumar Yadav vs Aiden Markram India vs South Africa T20 Series

रोहित शर्मा ने पहली ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. ऐसे में टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिलना तय है.

Hardik Pandya and Rohit Sharma T20 World Cup 2024

सूर्या भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद हैं. मगर सूत्रों की मानें तो रोहित भी सूर्या को ही कप्तान देखना चाहते हैं.

Dhanashree and Suryakumar

यानी अब सूर्या को गंभीर के बाद रोहित का भी सपोर्ट मिल गया है. कप्तानी की दौड़ में फिटनेस के कारण सूर्या की दावेदारी मजबूत है.

Rohit sharma Virat kohli Hardik Pandya team india t20 world cup

जबकि फिटनेस के चलते ही हार्दिक पंड्या की दावेदारी कमजोर हुई है. सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई ने यह बात पंड्या को भी बता दी है.

Suryakumar yadav in usa 2

सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई ने सूर्या को अगले टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक भारतीय टी20 टीम की कप्तानी सौंपने का मूड बना लिया है.