कभी ऑस्ट्रेल‍िया के ल‍िए काटा गदर, अब इटली को द‍िलाया वर्ल्ड कप टिकट, धोनी से है कनेक्शन

12 JULY 2025

Credit: Getty Images

इटली की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया. यह टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है.

Credit: ICC

इटली ने टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालिफायर 2025 में दूसरा स्थान हासिल करके ये उपलब्धि हासिल की. इटली की क्रिकेट टीम ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है.

Credit: ICC

इटली की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के असली नायक कप्तान जो बर्न्स रहे, जिन्होंने फ्रंट से अपनी टीम को लीड किया.

Credit: ICC

जो बर्न्स कुछ साल पहले तक टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा थे. बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले.

Credit: Getty Images 

टेस्ट मैचों में जो बर्न्स ने 36.97 की औसत से 1442 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 146 रन दर्ज हैं.

Credit: Getty Images 

जो बर्न्स का डेब्यू टेस्ट मैच दिसंबर 2014 में भारत के खिलाफ मेलबर्न में था. बता दें कि वो मुकाबला भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट करियर का आखिरी साबित हुआ था.

Credit: Getty Images 

जो बर्न्स ने अपना आखिरी टेस्ट साल बार दिसंबर 2020 में भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेला. उसके बाद से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.

Credit: Getty Images 

जो बर्न्स ने पिछले साल अपने भाई डोमिनिक के निधन के बाद ऑस्ट्रेलिया छोड़कर इटली जाने का फैसला किया था. जब उन्होंने इतालवी जर्सी पहनी, तो उन्होंने 85 नंबर चुना.

Credit: Getty Images 

यह नंबर उनके दिवंगत भाई डोमिनिक का था. डोमिनिक ऑस्ट्रेलिया में सब-डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में नॉर्दर्न फेडरल्स के लिए 85 नंबर की जर्सी पहनते थे. यह जर्सी नंबर उनके बर्थ ईयर (1985) का भी प्रतीक था.

Credit: Getty Images 

जो बर्न्स के नाना-नानी का ताल्लुक इटली के कैलाब्रिया रीजन से है. अपनी इतालवी विरासत से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने इटली के लिए खेलने का निर्णय लिया.

Credit: Getty Images 

पिछले साल नवंबर में उन्होंने गैरेथ बर्ग की जगह इतालवी क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली. अब बर्न्स की कैप्टेंसी में इटली ने इतिहास रच दिया है.

Credit: Getty Images