21 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
पूरी तरह बदल गया WWE का ये सुपरस्टार, तस्वीरों में पहचानना मुश्किल
Instagram/olegprudiusmoscowmauler
Vladimir ने इसी नाम से 2008 में WWE में डेब्यू किया था और कई दिग्गजों को शिकस्त दी थी.
Instagram/olegprudiusmoscowmauler
मगर Vladimir Kozlov की किस्मत अच्छी नहीं रही और वह WWE चैम्पियन नहीं बन सके
Instagram/olegprudiusmoscowmauler
Vladimir Kozlov ने अपनी बॉडी का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया, उन्हें पहचानना मुश्किल है
Instagram/olegprudiusmoscowmauler
Vladimir Kozlov ने तीन साल के बाद यानी 2011 में ही WWE को छोड़ दिया था
Instagram/olegprudius__moscowmauler
Vladimir Kozlov अब फिल्मों में एक्टिंग और अंडरटेकिंग स्टंटमैन के रोल करते नजर आ रहे हैं
ये भी देखें
WWE के सबसे लंबे रेसलर का नाम जानते हैं? टॉप-5 में ग्रेट खली भी शामिल
अमित मिश्रा ने टेस्ट में बनाया था नाइटवॉचमैन का बड़ा रिकॉर्ड, तोड़ पाना नामुमकिन
रहाणे-प्रसिद्ध संग जलवा बिखेरेंगे जूनियर द्रविड़, इस टूर्नामेंट में साथ आएंगे नजर
वनडे में शमी जैसा कोई नहीं, रिकॉर्ड ऐसे जिन्हें तोड़ना नहीं आसान