कोहली या बाबर... 2024 में कौन मचाएगा बल्ले से तबाही? इस दिग्गज ने बताया नाम

31 Dec 2023

Credit: Getty & Social Media

दुनियाभर में लोग 2023 को विदाई दे रहे हैं और 2024 का शानदार अंदाज में स्वागत कर रहे हैं. इस दौरान पार्टी भी जमकर हो रही है.

क्रिकेट के लिहाज से 2023 भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन विराट कोहली ने इस साल धमाकेदार प्रदर्शन किया है.

जबकि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के लिए 2023 बेहद खराब रहा है. उन्हें अपनी कप्तानी तक छोड़नी पड़ गई थी.

मगर अब बाबर 2024 में सबकुछ अच्छा होने की दुआ करेंगे. इसी बीच इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने दोनों प्लेयर को लेकर एक बड़ा बयान दिया.

ICC ने नासिर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि 2024 में कोहली और बाबर में से कौन अपने बल्ले से तबाही मचा सकता है.

नासिर ने कहा- जाहिर है कोहली के लिए 2023 और वर्ल्ड कप शानदार रहा है. उन्होंने दमदार अंदाज में रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए सभी का ध्यान खींचा है.

नासिर बोले- तकनीकी तौर पर मैंने कोहली को इस तरह शानदार बैटिंग करते पहले नहीं दिखा. इसका मतलब है कि उनकी मानसिक स्थिति बेहद शानदार है.