फेमस फुटबॉलर की EX वाइफ ने शेयर किए टॉपलेस PHOTOS, फैन्स भड़के तो हुआ पछतावा

03 MAR 2024

Credit: Instagram/Getty

मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कैथी हम्मेल्स काफी सुर्खियों में हैं. कैथी ने बच्चों की कुकबुक के साथ टॉपलेस होकर पोज दिया.

टॉपलेस पोज देने के चलते फैन्स ने कैथी हम्मेल्स की जमकर क्लास लगाई. बवाल मचने के बाद कैथी ने अपनी पोस्ट हटा दी.

बाद में कैथी ने पूरे कपड़ों में और हाथों में कुकबुक के साथ फोटो शेयर की. चार साल पहले कैथी ने बच्चों के लिए कुकबुक लिखी थी.

उन्होंने लिखा, 'मैं इस ओर ध्यान आकर्षित करना चाहूंगी. मैं सालों से शुगर-फ्री आहार ले रही हूं और यह भी सुनिश्चित करती हूं कि मेरे बेटे को स्वस्थ आहार मिले. कई माता-पिता और बच्चों को इसके बारे में जानकारी नहीं है.'

कैथी ने जर्मनी के स्टार फुटबॉलर मैट्स हम्मेल्स से 2015 में शादी की थी. दोनों 2018 में एक बेटे के माता-पिता बने थे.

हालांकि कैथी और मैट्स की शादी नवंबर 2022 में टूट गई. कैथी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए घोषणा की थी कि दोनों का तलाक हो गया है.

कैथी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 6.89 लाख फॉलोअर्स हैं. कैथी इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस फोटोज शेयर करने से नहीं झिझकतीं.