'...लकी रही', महिला खिलाड़ी ने लड़की से रचाई शादी, शेयर किए रोमांटिक PHOTOS
By Aajtak
Credit: Jessica Jonassen
ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर जेस जोनासेन ने 14 अप्रैल को अपनी शादी के रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए.
वह वूमन प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर खेलते हुए नजर आई थीं. दिल्ली कैपिटल्स ने भी दी बधाई.
जेस ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सराह गुडेरहम से शादी की है. दोनों के फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
जेस और सराह ने 2018 में सगाई की थी. दोनों ही लोग 2020 में शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे.
लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से दोनों की शादी टल गई. इसके बाद इस कपल ने 6 अप्रैल को हवाई में शादी की थी.
अपने फोटोज को शेयर करते हुए जेस ने लिखा- 6 अप्रैल की उनके दिल में हमेशा खास जगह रहेगी.
जेस ने आगे कहा- वह तीसरी बार लकी रही हैं, फाइनली उनकी शादी बेस्ट फ्रेंड से हुई है. फोटोज में दोनों ही लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.
जेस ऑस्ट्रेलिया की ओर से साल 2011 से क्रिकेट खेल रही हैं. वह बाएं हाथ से बॉलिंग करती हैं.
ये भी देखें
कप्तानी की वजह से हुए बाहर... श्रेयस अय्यर को लेकर इस क्रिकेटर का दावा
'अयो मां, ये तो फंस गया...', अनाया ने दोस्त को पिलाई अजीबोगरीब ड्रिंक, हुआ बुरा हाल
कभी भारत को अपनी कोचिंग में जिताया वर्ल्ड कप, अब एशिया कप में बने इस देश के महागुरु
मैदान पर भिड़ गए दिग्वेश राठी और नीतीश राणा... जमकर हुआ बवाल, VIDEO