19 March 2023
By: Aajtak Sports
IPL में किसने जड़ा है सबसे तूफानी शतक, टॉप-3 में भारतीय भी शामिल
Getty and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज इसी महीने यानी 31 मार्च को होगा.
Getty and Social Media
पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा.
Getty and Social Media
इस बार फिर फैन्स को आईपीएल में ताबड़तोड़ शतक और बेहतरीन पारियां देखने को मिल सकती हैं
Getty and Social Media
बता दें कि आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है
Getty and Social Media
RCB स्टार क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बेंगलुरु में 30 बॉल पर शतक जमाया था
Getty and Social Media
दूसरा नंबर राजस्थान रॉयल्स के यूसुफ पठान का है, जिन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी
Getty and Social Media
नंबर-3 पर पंजाब टीम के डेविड मिलर हैं, जिन्होंने 2013 में RCB के खिलाफ 38 बॉल पर शतक जमाया था
Getty and Social Media
डेकन चार्जर्स के एडम गिलक्रिस्ट चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 2008 में मुंबई के खिलाफ 42 बॉल पर शतक लगाया था
Getty and Social Media
पांचवें नंबर पर RCB के एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 43 बॉल पर सेंचुरी जमाई थी
ये भी देखें
इस IPL में कोहली का स्वैग अलग, 2025 में रिपीट होगी 2016 की हिस्ट्री
'वो ऑक्शन को कंट्रोल नहीं करते...', कप्तान धोनी के सपोर्ट में उतरे सुरेश रैना
IPL: राजस्थान के खराब प्रदर्शन पर भड़के गावस्कर, हेड कोच द्रविड़ को भी 'लपेटा'
कोहली का जलवा जारी... T20 में बनाया एक और रिकॉर्ड, बाबर पीछे छूटे