Rohit sharma1ITG 1737955046600

'संन्यास मत...', लगातार फ्लॉप हो रहे रोहित के लिए फैन का भावुक पत्र

AT SVG latest 1

27 JAN 2025

Credit: Getty/X/BCCI/PTI

rohit sharma AFP 000 36N96AN 1ITG 1735976926950

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वो पांच पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बना सके थे.

rohit sharma5ITG 1737955060607

रोहित शर्मा इसके बाद जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी मुकाबले में उतरे, जहां वो दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 31 रन बना पाए.

rohit sharma3ITG 1737955057669

रोहित शर्मा 9 साल 3 महीने बाद मुंबई के लिए रणजी मैच खेलने उतरे थे. ऐसे में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारी भीड़ उमड़ी थी.

rohit sharma2ITG 1737955050184

हालांकि इस मुकाबले में मुंबई को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले की समाप्ति के बाद रोहित शर्मा को 15 साल के फैन का एक भावुक पत्र मिला.

rohit sharma4ITG 1737955063749

फैन ने अपना नाम यथार्थ छाबड़िया बताया. फैन ने अपने पत्र में लिखा है कि रोहित की वजह से ही वह क्रिकेट देखते हैं. फैन ने रोहित से कभी भी रिटायर नहीं होने की अपील की है.

rohit sharma and practice pitchITG 1737955068691

पत्र में लिखा गया है, "मेरे आदर्श, मेरे पसंदीदा खिलाड़ी और अब तक के सबसे महान बल्लेबाज. मुझे पता है कि जब मैं यह कह रहा हूं तो मैं लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. आप ही के चलते मैं इस खेल को देखता हूं. मैं भाग्यशाली हूं कि ऐसे युग में पैदा हुआ हूं जिसे आपकी शानदार बल्लेबाजी देखने का सौभाग्य मिला है."

rohit sharma fan1ITG 1737955054368

"फॉर्म अस्थायी है, क्लास परमानेंट है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने हाल ही में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. मैं देख पा रहा कि आप सही रास्ते पर हैं और चैम्पियंस ट्रॉफी में टीमों को तहस-नहस कर देंगे. आपके लगाए गए 3 छक्के (रणजी मैच) कमाल के थे. मुझे गणित की कक्षा में बैठकर मैच देखना पड़ा, लेकिन ये इसके लायक था."

Virat Kohli and Rohit Sharma in T20 World Cup 2024 CoverITG 1734004258366

"नफरत करने वाले तो नफरत ही करेंगे, लेकिन आपकी लीडरशिप बेहतरीन है. आप मैदान पर सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आपने हर फॉर्मेट में बतौर खिलाड़ी और कप्तान सफलता हासिल की है."

Rohit Sharma T20 World Cup 2024 Cover PTIITG 1736414791405

"मैंने हमेशा से आपको फॉलो किया है और हर खेल सिर्फ आपके लिए देखा है. प्लीज कभी रिटायर न हों, मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि अगर मैं आपको पारी की शुरुआत करते हुए ना देखूं तो टीवी चालू करके कैसा महसूस करूंगा."

rohit ranji trophy PTI01 23 2025 000044AITG 1737624804765

"मैं 15 साल का एक अच्छा बोलने वाला और जोशीला लड़का हूं. मेरा सपना एक खेल विश्लेषक बनना है और मैंने राजस्थान रॉयल्स के साथ इंटर्नशिप भी पूरी कर ली है. अगर आप किसी भी तरह से मेरी मदद कर सकते हैं, तो कृपया मुझे बताएं."

फैन ने पत्र के अंत में लिखा, "रोहित, मैं आपसे प्यार करता हूं. मुझे पता है कि आप बहुत जल्द अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ वापस आएंगे."

फैन का पत्र