13 AUG 2025
एक्ट्रेस और रियलिटी शो स्टार कशिश कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बड़ा दावा किया.
Photo: instagram/@kashishkapoor302
कशिश ने कहा एक फेमस क्रिकेटर ने उनसे फ्लर्ट करने की कोशिश की थी, जो उन्हें अजीब और असहज लगा.
Photo: instagram/@kashishkapoor302
उन्होंने बताया कि उस क्रिकेटर (जिसका नाम उन्होंने नहीं बताया) ने उन्हें मिलने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
Photo: instagram/@kashishkapoor302
कशिश ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह सिर्फ किसी के प्रोफेशन की वजह से प्रभावित नहीं होतीं हैं.
Photo: instagram/@kashishkapoor302
कशिश ने कहा- असल में ये बहुत मशहूर क्रिकेटर थे. मुझे थोड़ा अजीब भी लगा. उन्होंने मुझसे मिलने के लिए कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया.
Photo: instagram/@kashishkapoor302
आप घर पर क्रिकेटर हैं, मेरे लिए आप बस एक इंसान हैं, मुझे इम्प्रेस कीजिए. मैं सिर्फ आपके प्रोफेशन की वजह से इम्प्रेस नहीं हो जाऊंगी, सही है न?
Photo: instagram/@kashishkapoor302
उन्हें लगा कि मैं सिर्फ इसलिए इम्प्रेस हो जाऊंगी क्योंकि वह क्रिकेटर हैं और यह आसान होगा. लेकिन मुझे ये पसंद नहीं है.
Photo: instagram/@kashishkapoor302
आप क्रिकेटर हैं, ये आपका पेशा है, मैं उसका सम्मान करती हूं, लेकिन आप मेरे साथ बैट और बॉल खेलने नहीं आ रहे कि मैं इम्प्रेस हो जाऊं.
Photo: instagram/@kashishkapoor302
कशिश कपूर रियलिटी टीवी शोज में नजर आने के बाद मशहूर हुईं. खास बात ये है कि वह बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में भी शामिल हुई थीं.
Photo: instagram/@kashishkapoor302