7 JAN 2025
संजय बांगड़ के 23 साल के बेटे आर्यन बांगड़ अब जेंडर चेंज कर अनाया बांगड़ बन गए हैं.
Credit: Instagram
उनका एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है, इसमें वो डांस करते हुए दिख रहे हैं .
देखें वीडियो
anaya bangar aryan bagar _1736210596_3539908454554636214_38332661086ITG-1736234966971
anaya bangar aryan bagar _1736210596_3539908454554636214_38332661086ITG-1736234966971
इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मैं अपने अंदर की महिला को शांत रहने रहने को कह रही हूं. वीडियो में वो थिरकते दिखे.
वैसे अनाया बांगड़ उर्फ आर्यन बांगड़ अपने कई पोस्ट में ट्रांसजेंडर्स का सपोर्ट करते हुए दिख जाते हैं.
आईसीसी के नियमानुसार ट्रांस एथलीटों को वूमेन्स इंटरनेशनल क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति नहीं है. यह निर्णय नवंबर 2023 में लिया गया था.
23 साल के आर्यन बांगड़ ने हार्मोन रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया था.
आर्यन ने 18 साल की उम्र में लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने से पहले मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेला.
आर्यन ने 2019 में राष्ट्रीय अंडर-19 (कूच बिहार ट्रॉफी) में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया था और पांच मैचों में 150 के उच्चतम स्कोर और दो अर्धशतकों के साथ 300 रन बनाए. उन्होंने 20 विकेट भी लिए.
वहीं बात अगर संजय बांगड़ की हो तो वो मौजूदा दौर के शानदार कोच माने जाते हैं. बांगड़ ने आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोचिंग दी है.
52 साल के बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 650 रन बनाए और 14 विकेट लिए.