कनाडा की टेनिस स्टार यूजिनी बुकार्ड अपने ग्लैमरस लुक के चलते काफी सुर्खियों में रहती हैं.
PIC Credit: Instagramऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर होने के बाद बुकार्ड मियामी में छुट्टियां बना रही हैं.
28 साल की बुकार्ड मियामी बीच पर लेेपर्ड बिकिनी पहने स्पॉट की गईं.
बुकार्ड इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और उनके 2.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
बुकार्ड का हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है और वह फिलहाल टॉप-100 से बाहर हैं.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में बुकार्ड क्वालिफाइंग राउंड में ही बाहर हो गई थीं.
यूजिनी बोकार्ड साल 2104 के विम्बलडन चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी हैं.