9 AUG 2025
Credit: Getty Images
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने टी20 क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.
Credit: Getty Images
दाएं हाथ की बल्लेबाज नैट साइवर-ब्रंट ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में एक हजार रन पूरे कर लिए हैं.
Credit: Getty Images
नैट साइवर-ब्रंट ने 8 अगस्त को एजबेस्टन मैदान पर बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान ये उपलब्धि हासिल की.
Credit: Getty Images
नैट साइवर-ब्रंट ऐसी पहली बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में हजार रन का आंकड़ा टच किया है.
Credit: Getty Images
द हंड्रेड के वूमेन्स या मेन्स टूर्नामेंट में इससे पहले तक किसी बल्लेबाज ने हजार रन नहीं बनाए थे.
Credit: Getty Images
नैट साइवर-ब्रंट ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में अब तक ट्रेंट रॉकेट्स के लिए 30 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.09 की बेहतरीन औसत से 1031 रन बनाए हैं.
Credit: Getty Images
देखें वीडियो
Credit: instagram/@trentrockets
द हंड्रेंड टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची में डैनी वायट (939) और लौरा वोलवॉर्ड (871) क्रमश: दूसरे एवं तीसरे नंबर पर हैं.
Credit: Getty Images
द हंड्रेंड टूर्नामेंट में मेन्स कैटेगरी में सबसे ज्यादा रन फिल साल्ट (995) ने बनाए हैं. उनके बाद जेम्स विंस, बेन डकेट, डेविड मलान और विल जैक्स का नंबर आता है.
Credit: Getty Images
द हंड्रेड में सर्वाधिक रन (महिला खिलाड़ी) नैट साइवर-ब्रंट: 30 मैच, 1031 रन डैनी वायट: 35 मैच , 939 रन लॉरा वोलवॉर्ड: 28 मैच , 871 रन सोफिया डंकले: 33 मैच , 852 रन टैमी ब्यूमोंट: 29 मैच, 767 रन
Credit: Getty Images
द हंड्रेड में सर्वाधिक रन (पुरुष खिलाड़ी) फिल साल्ट: 36 मैच, 995 रन जेम्स माइकल विंस: 37 मैच, 986 रन बेन डकेट: 30 मैच, 891 रन डेविड मलान: 32 मैच, 849 रन विल जैक्स: 34 मैच, 814 रन
Credit: Getty Images