29-11-2022 By: Aajtak Sports

पाकिस्तान पहुंची इंग्लिश क्रिकेटर ने स्विमिंग पूल से शेयर किया वीडियो!

Photo: Instagram/alexhartley93

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है, जहां उसे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

Photo: Instagram/alexhartley93

सीरीज का पहला टेस्ट मैच एक दिसंबर से खेला जाएगा. यह मैच रावलपिंडी में होना है

Photo: Instagram/alexhartley93

सीरीज के लिए इंग्लिश टीम के साथ कमेंट्री पैनल भी पाकिस्तान पहुंचा है, जिसमें एलेक्स हार्टले भी हैं

Photo: Instagram/alexhartley93

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर हार्टले टेस्ट सीरीज के दौरान कमेंट्री करती हुई नजर आने वाली हैं

Photo: Instagram/alexhartley93

एलेक्स हार्टले इस समय इस्लामाबाद पहुंची हैं, जहां से उन्होंने स्विमिंग पूल का वीडियो भी शेयर किया

Photo: Instagram/alexhartley93

हार्टले लेफ्टआर्म स्पिन गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 28 वनडे और 4 टी20 मैच खेले

Photo: Instagram/alexhartley93

29 साल की एलेक्स हार्टले ने अब तक वनडे मैचों में 39 और टी20 फॉर्मेट में 3 ही विकेट लिए हैं

Photo: Instagram/alexhartley93

एलेक्स हार्टले सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं और लगातार वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं

Photo: Instagram/alexhartley93

इंटरनेशनल क्रिकेट के बीच में एलेक्स हार्टले बाकी मैचों में कमेंट्री भी करती नजर आती रही हैं