'लेफ्टी' बैटर्स का दुश्मन नंबर 1 है अंग्रेज पेसर, पंत को भी नहीं बख्शा, भारत के ख‍िलाफ काटा गदर

25 JUL 2025 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे. 

Credit: PTI 

इसके बाद उनकी एंट्री लॉर्ड्स टेस्ट में हुई. जहां उन्होंने 5 विकेट लेकर बेहद न‍िर्णायक भूम‍िका न‍िभाई. 

Credit: PTI 

अब मैनचेस्टर में जारी टेस्ट मैच में भी उन्होंने 2 विकेट लिए. इनमें ऋषभ पंत का भी विकेट शामिल था. 

Credit: ECB 

खास बात यह है कि आर्चर ने लगातार दूसरी बार ऋषभ पंत को श‍िकार बनाया, लॉर्ड्स में पंत बोल्ड हुए थे. 

Credit: PTI 

लेकिन यहां एक बात गौर करने वाली है कि आर्चर ने सीरीज में जो 7 विकेट झटके हैं, वो सभी लेफ्टी (बाएं) बल्लेबाजों के हैं.

Credit: PTI 

आम तौर पर आर्चर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ पारी की शुरुआत में उस एंगल से गेंदबाजी करते हैं, जब गेंद ज्यादा मूव करती है. 

Credit: PTI 

बाद में वह राउंड द विकेट से आते हैं. इसी पैटर्न को उन्होंने इस साल आईपीएल में भी अपनाया, जहां उन्होंने प्रियांश आर्य का ऑफ स्टंप उड़ा दिया.

Credit:  IPL 

आर्चर का टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है. 

Credit:  IPL 

आंकड़े बताते हैं कि वह लेफ्ट हैंडर्स को दाएं हाथ के बल्लेबाजों के मुकाबले कहीं ज्यादा असरदार तरीके से आउट करते हैं. 

Credit:  IPL 

वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उन्होंने 2082 गेंदों में 29 विकेट लिए हैं, और उनका औसत बढ़कर 35.48 हो जाता है. 

Credit:  IPL 

दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही मामलों में उनका इकोनॉमी रेट एक जैसा है, 2.96. लेकिन विकेट लेने की क्षमता बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ कहीं ज्यादा नजर आती है. 

Credit:  IPL