23 APR 2023
Credit: Instagram/X
इंग्लैंड की स्टार महिला क्रिकेटर टैमी ब्यूमोंट ने शादी कर ली है. टैमी ब्यूमोंट ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड कैलम डेवी से शादी की.
33 साल की ब्यूमोंट ने खुद भी शादी समारोह की तस्वीरें शेयर कीं, जो वायरल हो रही हैं.
टैमी ब्यूमोंट और कैलम डेवी की शादी में उनके खास दोस्त और परिवारवाले शरीक हुए.
कप्तान हीदर नाइट समेत इंग्लैंड की कुछ टॉप क्रिकेटर्स भी इस शादी समारोह का हिस्सा बनीं.
टैमी ब्यूमोंट ने इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट, 112 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं.
टेस्ट मैचों में ब्यूमोंट ने 37.42 की औसत से 524 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे.
वही वूमेन्स ओडीआई में उनके नाम पर 39.72 के एवरेज से 3734 रन दर्ज है. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 19 अर्धशतक लगाए.
ब्यूमोंट ने वूमेन्स टी20 इंटरनेशनल में 23.89 की औसत से 1792 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे.
ब्यूमोंट ऐसी दूसरी महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ी है. ब्यूमोंट के अलावा इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ही ऐसा कर सकी हैं.