13 AUG 2025
टायमल मिल्स को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट के दौरान अपने बल्ले पर पोर्न वेबसाइट का लोगो लगाने से रोक लगा दी.
Photo: Instagram/@Tymal Mills
मिल्स ने इंग्लैंड के लिए 16 T20 इंटरनेशनल खेले हैं और 2022 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे.
Photo: Instagram/@Tymal Mills
उन्होंने पोर्न वेबसाइट प्लेटफॉर्म अपने प्रोफेशनल क्रिकेट जीवन से जुड़ा कंटेंट शेयर करने के लिए जॉइन किया था.
Photo: Instagram/@Tymal Mills
33 साल के इस तेज गेंदबाज ने इस सीजन 'द हंड्रेड' में अब तक खेले गए अपने दो मैचों में भी लोगो नहीं लगा पाए. क्योंकि ECB ने इस बात की अनुमति नहीं दी.
Photo: Instagram/@Tymal Mills
मिल्स यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन से स्पोर्ट्स जर्नलिज्म की पढ़ाई कर चुके हैं. इसके बाद उन्होंने BBC, Sky Sports और TalkSPORT रेडियो के साथ काफी ब्रॉडकास्टिंग का अनुभव हासिल किया.
Photo: Instagram/@Tymal Mills
2017 में जब उन्हें IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 करोड़ रुपए में खरीदा था. जहां वो 5 मैच खेले, उनको 5 विकेट मिले थे.
Photo: Instagram/@Tymal Mills
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले, जहां उन्होंने 5 मैचों में 6 विकेट हासिल किए थे. मुंबई ने उन्हें डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा था.
Photo: Instagram/@Tymal Mills
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिल्स इंग्लैंड की ओर से वो 16 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं, जहां उनके नाम कुल 14 विकेट हैं.
Photo: Instagram/@Tymal Mills