7 AUG 2025
इंग्लैंड के क्रिकेटर टायमल मिल्स ने एक पोर्न वेबसाइट पर अपना अकाउंट खोला है.
Photo: Instagram/@Tymal Mills
मिल्स ने न्यूयॉर्क टाइम्स के हवाले से छपी खबर में इस वेबसाइट पर आने की वजह भी बताई है.
Photo: Instagram/@Tymal Mills
रिपोर्ट में कहा गया है कि वो पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने इस वेबसाइट से जुड़ाव किया है.
Photo: Instagram/@Tymal Mills
मिल्स ने कहा कि उन्हें पता है लोग उनके बारे में क्या सोच रहे हैं? उन्होंने इस बारे खुलकर बात की.
Photo: Instagram/@Tymal Mills
मिल्स ने कहा-इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि जहां वो आए हैं, उसको लोग पोर्न साइट के तौर पर जानते हैं, लेकिन मैं वहां ऐसा कुछ नहीं करने वाला हूं.
Photo: Instagram/@Tymal Mills
उन्होंने कहा- मैं एकदम साफ कर देना चाहता हूं कि इसमें कोई ग्लैमर्स या अश्लील तस्वीरें नहीं होंगी.
Photo: Instagram/@Tymal Mills
यहां सिर्फ क्रिकेट और मेरी जिंदगी से जुड़ी बातें होंगी, ये एक नया रास्ता है, लेकिन मैं इसे लेकर काफी एक्साटेड हूं.
Photo: Instagram/@Tymal Mills
32 साल के मिल्स को मीडिया में हमेशा से दिलचस्पी रही है, जब उन्हें पहली बार एसेक्स की ओर से प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने का कॉन्ट्रैक्ट मिला, तब वे यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन से स्पोर्ट्स जर्नलिज्म की पढ़ाई कर रहे थे.
Photo: AFP
2017 में जब उन्हें IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 12 करोड़ रुपए में खरीदा था.
Photo: IPL/BCCI
इस दौरान वो 5 मैच खेले, जहां उनको 5 विकेट मिले थे. उनका प्रदर्शन बहुत यादगार नहीं था.
Photo: IPL/BCCI
वहीं वो आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले, जहां उन्होंने 5 मैचों में 6 विकेट हासिल किए थे. मुंबई ने उनको डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा था.
Photo: IPL/BCCI
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिल्स इंग्लैंड की ओर से वो 16 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं, जहां उनके नाम कुल 14 विकेट हैं.
Photo: IPL/BCCI