8 NOV 2024
Credit: Getty/Instagram
इंग्लिश दिग्गज इयान बॉथम का शुमार क्रिकेट जगत के महानतम ऑलराउंडर्स में किया जाता है.
बॉथम ने इंग्लैंड के लिए 102 टेस्ट और 116 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 7313 रन बनाए और 528 विकेट भी चटकाए.
इयान बॉथम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं, जहां उनके साथ एक अप्रिय घटना घटी.
बॉथम मछली पकड़ने के लिए नॉर्थ रीजन में गए थे. इस दौरान वह मगरमच्छों से भरी मोयेल नदी में गिर गए.
नाव पर चढ़ने के दौरान बॉथम का चप्पल रस्सी में उलझ गया, जिसके चलते यह घटना घटी.
हालांकि अच्छी बात यह रही कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मर्व ह्यूज ने बचा लिया. ह्यूज भी फीशिंग के लिए जा रहे थे.
ह्यूज ने तुरंत मदद करते हुए बॉथम को पानी से बाहर निकाला. बॉथम को इस घटना में चोटें भी लगीं.
बॉथम ने कहा, 'मैं जितना जल्दी पानी में गया, उससे कहीं ज्यादा जल्दी बाहर आ गया. कई लोग मुझे देख रहे थे. मुझे यह सोचने का समय नहीं मिला कि पानी में क्या है.'
खेल के दिनों में बॉथम और ह्यूज के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता रहती थी. 1986 की एशेज सीरीज के दौरान बॉथम ने ह्यूज के एक ओवर में 22 रन बनाए थे.
मर्व ह्यूज अपनी मूंछों के साथ-साथ आक्रामक गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 53 टेस्ट और 33 वनडे में कुल मिलाकर 250 विकेट लिए.