24 SEP 2024
Credit: Getty, Reuters
इंग्लैंड की महिला टीम की क्रिकेट कप्तान हीथर नाइट पर उनके 12 साल पुरने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण एक्शन हुआ है.
महिला क्रिकेटर पर करीब 1000 पाउंड (11 लाख रुपए) का जुर्माना इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने लगाया है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हीथर नाइट ने साल 2012 में ब्लैकफेस (मुंह काला करके) कर 2012 में एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था.
तब वह केंट में मौजूद एक क्रिकेट क्लब में फैन्सी ड्रेस कंपटीशन में हिस्सा ले रही थीं.
ECB ने इस फोटो को अब आपत्तिजनक माना है और नियमों के मुताबिक इस पर कार्रवाई की है.
उस समय नाइट की उम्र में 21 साल थी. तब उन्होंने इस मामले में माफी मांगी थी, अब ताजा मामले में इस बारे में एक बार फिर ECB ने बयान जारी कर कहा कि क्रिकेटर की इस कृत्य के पीछे बुरी मंशा नहीं थी.
अब इस मामले में नाइट की ओर एक बार फिर बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है-मैं 2012 में की गई गलती के लिए सच में खेद व्यक्त करती हूं. यह गलत था, और मुझे लंबे समय से इसका पछतावा है. उस समय, मैं इन चीजों को लेकर इतनी एजुकेटेड नहीं थी.
33 वर्षीय खिलाड़ी ने बयान में आगे कहा- मैं अतीत को नहीं बदल सकती, लेकिन मैं खेल के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि कम प्रतिनिधित्व वाले ग्रुप्स को खेल के भीतर वही अवसर मिले जो मुझे प्राप्त हुए.
हीथर महिला क्रिकेट और इंग्लैंड के लिए एक बड़ा नाम हैं. वह इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट, 143 वनडे, 119 टी20 इंटरनेशनल खेल चुकी हैं. जहां उनके नाम क्रमश: 803, 3913, और 2067 रन हैं. वहीं अपनी ऑफ स्पिन से 84 विकेट ले चुकी हैं.