जैक ग्रेलिश (Jack Grealish) की गिनती इंग्लैंड के सबसे महंगे फुटबॉल प्लेयर्स में होती है.
ग्रेलिश ने अपने करियर की शुरुआत एस्टन विला से की थी, लेकिन साल 2021 से वह मैनचेस्टर सिटी के साथ जुड़े हुए हैं.
ग्रेलिश इस समय काफी मुश्किलों में हैं. ग्रेलिश के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. ग्रेलिश का घर इंग्लैंड के उत्तर-पश्चिम में स्थित चेशायर काउंटी में है.
जब यह घटना हुई उस समय जैक ग्रेलिश एवर्टन के खिलाफ इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबला खेलने में व्यस्त थे.
वहीं ग्रीलिश के परिवार के सदस्य और उनकी मंगेतर साशा एटवुड घर पर ही वह मुकाबला देख रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लुटेरे 1 मिलियन पाउंड (लगभग 10.60 करोड़ रुपये) मूल्य के आभूषण और घड़ियां लूट ले गए.
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 28 वर्षीय ग्रीलिश को सिटी का मैच खत्म होने के बाद छापे की सूचना दी गई.