जो रूट ने रचा इतिहास... द्रविड़ पीछे छूटे, सचिन का ये रिकॉर्ड खतरे में!

25 Aug 2024

Credit: Getty Images

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया.

इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत हासिल की. इंग्लैंड को 205 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने खेल के चौथे दिन हासिल कर लिया.

इंग्लैंड टीम की जीत में अनुभवी बल्लेबाज जो रूट की अहम भूमिका रही. रूट ने दूसरी पारी में नाबाद 62 रन बनाए.

रुट का मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर ये आठवां अर्धशतक रहा. रूट अब इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में  सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

रूट ने इँग्लिश दिग्गजों डेनिस कॉम्पटन और इयान बेल को पछाड़ दिया, जिन्होंने सात-सात बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया था.

रूट ने अर्धशतकीय पारी के दौरान एक और मुकाम हासिल किया. रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

रूट ने एलन बॉर्डर (63) और राहुल द्रविड़ (63) को पछाड़ दिया. इस मामले में सचिन तेंदुलकर 68 अर्धशतकों के साथ टॉप पर हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक 68- सचिन तेंदुलकर (भारत) 66- एस. चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) 64- जो रूट (इंग्लैंड) 63- एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) 63- राहुल द्रविड़ (भारत) 62- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

मुकाबले में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 236 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 358 रन बनाकर 122 रनों की लीड ली.

इसके बाद श्रीलंका की दूसरी पारी 326 रनों पर सिमट गई. ऐसे में इंग्लैंड को 205 रनों का टारगेट मिला.