गिल अंग्रेज ख‍िलाड़ी की हरकत पर हुए आगबबूला, तुरंत किया ये फैसला, VIDEO

3 JUL 2025 

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन (बर्म‍िंघम) में जारी है. 

Credit: AP, PTI, Getty, Sony, Social media 

पहले दिन (2 जुलाई) भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 310 का स्कोर बनाया. 

Credit: AP, PTI, Getty, Sony, Social media 

कप्तान शुभमन गिल 114 पर नाबाद लौटे, उनके साथ रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद रहे. 

Credit: AP, PTI, Getty, Sony, Social media 

वहीं इस मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स ने ऐसी ओछी हरकत की, जिस पर ग‍िल भड़क गए.  

Credit: AP, PTI, Getty, Sony, Social media 

34वें ओवर के दौरान कार्स ने गेंदबाजी के दौरान चौथी गेंद फेंकने से पहले अपना एक्शन बदला. 

Credit: AP, PTI, Getty, Sony, Social media 

इस पर शुभमन गिल का ध्यान भटका और उन्होंने तुरंत क्रीज से हटने का फैसला किया. 

Credit: AP, PTI, Getty, Sony, Social media

पहले वीडियो देखें... 

Credit: Sony

बाद में ग‍िल ने कार्स को खूब खरी-खरी सुनाई, इसके बाद फील्ड अंपायर ने भी इस गेंद को डेड घोष‍ित कर दिया.

Credit: AP, PTI, Getty, Sony, Social media

एजबेस्टन में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक , बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स,  जोश टंग, शोएब बशीर