करुण नायर का कमबैक फुस्स, इंग्लैंड में 3 पार‍ियों में बनाए 51 रन ... अब आगे क्या?

2 JUL 2025 

कभी इंग्लैंड के ख‍िलाफ तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर की लंबे इंतजार के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. 

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media 

लेकिन वो इंग्लैंड के ख‍िलाफ जारी सीरीज में अपने प्रदर्शन से उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं. 

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media 

उन्होंने कभी सोशल मीडिया पर मौका मांगने की गुहार लगाई थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अब तक उनकी बैटिंग निराशाजनक रही है. 

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media 

पोस्ट 

सेलेक्टर्स ने उनकी इस पुकार पर ध्यान दिया और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में उन्हें शामिल किया गया. 

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media 

लेकिन करुण नायर एजबेस्टन में पहली पारी में 31 रन बनाने के बाद ब्रायडन कार्स की गेंद पर हैरी ब्रूक को कैच थमा बैठे. 

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media 

इंग्लैंड दौरे पर तीन पारियों में करुण नायर का स्कोर 0 रन (4 गेंद), 20 रन (54 गेंद), 31 रन (50 गेंद) रहा है. 

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media 

इस तरह अब तक उन्होंने कुल 51 रन बनाए हैं, औसत सिर्फ 17.00 रहा है. नायर की बल्लेबाजी में ना तो पुराना आत्मविश्वास दिखा और ना ही वो लय जो उनसे उम्मीद की जा रही थी. 

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media 

करुण नायर के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही थी क्योंकि पिछले लंबे समय से वह टीम से बाहर चल रहे थे.

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media