सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान का इंग्लैंड में जलजला, लगातार जड़ा तीसरा शतक

8 JUL 2025 

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने इंग्लैंड में जलवा दिखाया है. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI (File pics)

इंग्लैंड टूर पर मुशीर खान ने लगातार तीसरी सेंचुरी जड़ी है. मुशीर दाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं. 

Credit: AP, PTI, Getty,  (File pics)

दरअसल, मुंबई की इमर्जिंग टीम के युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार शतक जड़ दिया है. 

Credit: AP, PTI, Getty,  (File pics)

तीसरे मैच में मुशीर ने 146 गेंदों में 154 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 22 चौके और 2 छक्के लगाए. 

Credit: AP, PTI, Getty,  (File pics)

वे रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे, लेकिन उनकी पारी की बदौलत टीम ने 60 ओवर में 384/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. 

Credit: AP, PTI, Getty,  (File pics)

वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 125 रन (127 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का) बनाए. यही नहीं गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके. 

Credit: AP, PTI, Getty,  (File pics)

ये मैच ड्रॉ रहा, लेकिन मुशीर ने हर तरफ से प्रभावित किया. 

Credit: AP, PTI, Getty,  (File pics)

इससे पूर्व 30 जून को नॉट‍िंघमशायर सेकंड इलेवन के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 127 गेंदों में 123 रन (14 चौके) की शानदार पारी खेली थी और अपनी काब‍िल‍ियत की झलक दिखा दी थी. 

Credit: AP, PTI, Getty,  (File pics)

मुशीर खान का यह प्रदर्शन दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट को एक नया ऑलराउंडर सितारा म‍िलेगा, जो आने वाले समय में टीम इंडिया की ताकत बन सकता है. 

Credit: AP, PTI, Getty,  (File pics)