₹3 लाख की टीशर्ट! कीमत जानकर टीम इंड‍िया का ख‍िलाड़ी हैरान, तुरंत किया ये काम 

29 JUL 2025 

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शॉपिंग करते हुए एक मजेदार अनुभव शेयर किया. 

Credit: Instagrm/Arshdeep Singh

दोनों टीमें पांच मैचों की सीरीज खेल रही हैं, जिसमें चार मुकाबले पूरे हो चुके हैं. पांचवां और आख‍िरी टेस्ट गुरुवार (31 जुलाई) को द ओवल में शुरू होगा. 

Credit: PTI 

अर्शदीप सिंह टेस्ट सीरीज के दौरान साथी खिलाड़ी ध्रुव जुरेल के साथ शॉपिंग करने निकले थे. 

Credit: Instagrm/Arshdeep Singh

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में अर्शदीप ने उन चीजों के बारे में बात की, जो उन्होंने खरीदीं. 

Credit: Instagrm/Arshdeep Singh

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि एक टी-शर्ट ₹3 लाख की थी, अर्शदीप ने खुलासा किया कि उस टी-शर्ट की कीमत देखने के बाद वे तुरंत स्टोर से बाहर निकल आए. 

Credit: Instagrm/Arshdeep Singh

अर्शदीप ने वीडियो में कहा- आज हम जेंटलमैन शॉपिंग कर रहे हैं, सबसे पहले हमने एक शर्ट उठाई...

Credit: AP

कौन सी थी वो? राल्फ लॉरेन की पोलो शर्ट. हमने कुछ शर्ट्स और पैंट्स उठाईं. वहां एक टी-शर्ट ₹3 लाख की थी. 

Credit: AP

अर्शदीप ने आगे कहा- हम वहां सिर्फ 17 सेकंड स्टोर में रुके, दाम देखा और बाहर निकल आए. 

Credit: AP

ध्यान रहे अर्शदीप सिंह भी इंग्लैंड दौरे पर अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि उनको ओवल में मौका मिलेगा. 

Credit: AP