29 JUL 2025
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शॉपिंग करते हुए एक मजेदार अनुभव शेयर किया.
Credit: Instagrm/Arshdeep Singh
दोनों टीमें पांच मैचों की सीरीज खेल रही हैं, जिसमें चार मुकाबले पूरे हो चुके हैं. पांचवां और आखिरी टेस्ट गुरुवार (31 जुलाई) को द ओवल में शुरू होगा.
Credit: PTI
अर्शदीप सिंह टेस्ट सीरीज के दौरान साथी खिलाड़ी ध्रुव जुरेल के साथ शॉपिंग करने निकले थे.
Credit: Instagrm/Arshdeep Singh
अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में अर्शदीप ने उन चीजों के बारे में बात की, जो उन्होंने खरीदीं.
Credit: Instagrm/Arshdeep Singh
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि एक टी-शर्ट ₹3 लाख की थी, अर्शदीप ने खुलासा किया कि उस टी-शर्ट की कीमत देखने के बाद वे तुरंत स्टोर से बाहर निकल आए.
Credit: Instagrm/Arshdeep Singh
अर्शदीप ने वीडियो में कहा- आज हम जेंटलमैन शॉपिंग कर रहे हैं, सबसे पहले हमने एक शर्ट उठाई...
Credit: AP
कौन सी थी वो? राल्फ लॉरेन की पोलो शर्ट. हमने कुछ शर्ट्स और पैंट्स उठाईं. वहां एक टी-शर्ट ₹3 लाख की थी.
Credit: AP
अर्शदीप ने आगे कहा- हम वहां सिर्फ 17 सेकंड स्टोर में रुके, दाम देखा और बाहर निकल आए.
Credit: AP
ध्यान रहे अर्शदीप सिंह भी इंग्लैंड दौरे पर अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि उनको ओवल में मौका मिलेगा.
Credit: AP