MS Dhoni 1 IPL 2023 6

'धोनी 100% अगला IPL खेलेंगे', चेन्नई के बॉलिंग कोच का बड़ा बयान

'धोनी 100% अगला IPL खेलेंगे', चेन्नई के बॉलिंग कोच का बड़ा बयान

AT SVG latest 1

Aajtak.in

24 May 2023

Getty, IPL and Social Media

Dhoni Jadeja Fight 3 2

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से करारी शिकस्त दी.

MS Dhoni 2 IPL 2023 6

इसी साथ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम फाइनल में पहुंच गई है. अब फैन्स के लिए एक और अच्छी खबर आई है.

Dwayne bravo

IPL में चेन्नई टीम से खेल चुके वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने बताया है कि धोनी अगले सीजन में भी खेलते नजर आएंगे.

MS Dhoni CSk Camp 4

बता दें कि धोनी इस साल 7 जुलाई को 42 साल के हो जाएंगे. ऐसे में दिग्गजों का मानना है कि धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है.

MS Dhoni CSk Camp 4

जबकि क्वालिफायर-1 जीतने के बाद धोनी ने कहा था कि अभी IPL से संन्यास का फैसला करने के लिए उनके पास काफी समय है.

Bravo and Dhoni

मगर स्टार स्पोर्टस के शो पर एंकर मयंती लैंगर ने चेन्नई टीम के बॉलिंग कोच ब्रावो से पूछा- क्या धोनी अगले साल येलो जर्सी में नजर आएंगे?

Bravo IPL

इसके जवाब में ब्रावो ने कहा- 100 प्रतिशत, खासकर इम्पैक्ट प्लेयर नियम के साथ. यह नियम उनके करियर को लंबा करता रहेगा. 

Dhoni bus csk 1

बता दें कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने अब तक दूसरे सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता है. साथ ही 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई.