13 FEB 2024
Credit: Getty
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 13 फरवरी को पर्थ में हुआ. जहां वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 220/6 का स्कोर खड़ा किया.
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 183/5 का स्कोर बना सकी. डेविड वॉर्नर ने 49 गेंदों पर 81 रन बनाए.
नतीजतन कंगारू टीम को 37 रनों से इस मैच को हार गई. हालांकि कंगारू टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ने मैच में 29 गेंदों पर 71 रन जड़ दिए. रसेल की पारी में 4 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.
andre Russel 28 runs zampa over
andre Russel 28 runs zampa over
रसेल का स्ट्राइक रेट 244.82 का रहा. उनकी मसल पॉवर देखक कंगारू गेंदबाजों के होश उड़ गए. उन्होंने एडम जाम्पा के 19वें ओवर में 6,4,0,6,6,6 (कुल 28 रन) जड़ दिए.
वहीं रसेल को शेरफेन रदरफोर्ड का भी खूब साथ मिला, जिन्होंने महज 40 गेंदों में 67 रन ठोंक दिए.
इस दौरान शेरफेन का एक छक्का दर्शक दीर्घा में गया. जहां एक दर्शक ने कैच पकड़ लिया. खास बात यह रही कि दर्शक के हाथ में इस दौरान ड्रिंक भी थी.
catch with One Hand
catch with One Hand
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के 2 मैच जीते थे, वहीं वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही थी.