16 JUL 2025
वैभव सूर्यवंशी तब चर्चा में आए थे जब उनको आईपीएल के 2025 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था.
Credit: IPL/BCCI
इसके बाद 14 साल के सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 के 7 मैचों में 252 रन बनाए.
Credit: IPL/BCCI
वहीं वो आईपीएल के इतिहास में महज 35 गेंदों पर शतक जड़कर सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे.
Credit: IPL/BCCI
आईपीएल खत्म होने के बाद वैभव का जलवा अंडर 19 क्रिकेट में दिखा. जहां उन्होंने अंडर 19 वनडे सीरीज के 5 मैचों में 355 रन 71 के एवरेज और 174.01 के स्ट्राइक रेट से बनाए.
Credit: BCCI
वहीं भारत की ओर से पहले अंडर 19 यूथ टेस्ट में 14 और 56 रन बनाए और 2 विकेट भी झटके.
Credit: ECB
इतनी कम उम्र में वैभव ने जो सफलता प्राप्त की है, उस पर कई सोशल मीडिया चिंतित दिखे.
Credit: ECB
एक वीडियो जिसमें वैभव कुछ लोगों को ऑटोग्राफ दे रहे थे, उस पर एक यूजर ने लिखा- इतनी कम उम्र में पैपराजी कल्चर होने से भविष्य के लिए गलत उदाहरण होगा, क्योंकि हम पृथ्वी शॉ देख चुके हैं.
Credit: ECB
वहीं एक और यूजर ने लिखा- टाइम से पहले लाइमलाइट, दूसरा पृथ्वी (शॉ) ना बन जाए बस...
Credit: x/screengrab
हाल ही में दो लड़कियां, आन्या और रिवा, सिर्फ एक फोटो खिंचवाने के लिए 6 घंटे का सफर तय करके इंग्लैंड में सूर्यवंशी से मिलने पहुंचीं थीं.
Credit: Rajasthan Royals
दोनों लड़कियों ने राजस्थान रॉयल्स की टी-शर्ट पहनी हुई थी, फ्रेंचाइजी ने ही उनका फोटो शेयर किया था.
Credit: Rajasthan Royals