'दूसरा पृथ्वी मत बन जाना...', वैभव सूर्यवंशी को मिली वॉर्न‍िंग, जानें वजह

16 JUL 2025

वैभव सूर्यवंशी तब चर्चा में आए थे जब उनको आईपीएल के 2025 सीजन के ल‍िए राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था. 

Credit: IPL/BCCI

इसके बाद 14 साल के सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 के 7 मैचों में 252 रन बनाए. 

Credit: IPL/BCCI

वहीं वो आईपीएल के इत‍िहास में महज 35 गेंदों पर शतक जड़कर सबसे कम उम्र के ख‍िलाड़ी बन गए थे. 

Credit: IPL/BCCI

आईपीएल खत्म होने के बाद वैभव का जलवा अंडर 19 क्रिकेट में दिखा. जहां उन्होंने अंडर 19 वनडे सीरीज के 5 मैचों में 355 रन 71 के एवरेज और 174.01 के स्ट्राइक रेट से बनाए. 

Credit: BCCI

वहीं भारत की ओर से पहले अंडर 19 यूथ टेस्ट में 14 और 56 रन बनाए और 2 विकेट भी झटके. 

Credit: ECB

इतनी कम उम्र में वैभव ने जो सफलता प्राप्त की है, उस पर कई सोशल मीडिया च‍िंत‍ित दिखे. 

Credit: ECB

एक वीडियो जिसमें वैभव कुछ लोगों को ऑटोग्राफ दे रहे थे, उस पर एक यूजर ने लिखा- इतनी कम उम्र में पैपराजी कल्चर होने से भव‍िष्य के ल‍िए गलत उदाहरण होगा, क्योंकि हम पृथ्वी शॉ देख चुके हैं. 

Credit: ECB

वहीं एक और यूजर ने लिखा- टाइम से पहले लाइमलाइट, दूसरा पृथ्वी (शॉ) ना बन जाए बस...

Credit: x/screengrab  

हाल ही में दो लड़कियां, आन्या और रिवा, सिर्फ एक फोटो खिंचवाने के लिए 6 घंटे का सफर तय करके इंग्लैंड में सूर्यवंशी से मिलने पहुंचीं थीं. 

Credit: Rajasthan Royals 

दोनों लड़कियों ने राजस्थान रॉयल्स की टी-शर्ट पहनी हुई थी, फ्रेंचाइजी ने ही उनका फोटो शेयर किया था.

Credit: Rajasthan Royals