ईशान ने लिए अम‍िताभ से मजे, जया बच्चन पर पूछ ली ये बात

31 DEC 2023 

Credit: Sony, Getty, Social Media

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन-स्मृति मंधाना हाल में कौन बनेगा करोड़पत‍ि (KBC) के मंच पर पहुंचे. 

जया बच्चन पर ईशान का सवाल 

इस दौरान ईशान और स्मृत‍ि मंधाना अम‍िताभ बच्चन से खेल और अन्य चीजों को लेकर खूब बातें हुईं. 

शो में ईशान ने अम‍िताभ बच्चन से कहा कि आपके चार ऑप्शन हैं, इस पर अम‍िताभ ने उनसे पूछा सवाल क्या है? 

फ‍िर ईशान तुरंत बोले सवाल बाद में है, इस सवाल के ऑप्शन मैं आपको पहले दूंगा. 

ईशान ने कहा कि पहला ऑप्शन है खुदा गवाह, दूसरा ऑप्शन है सरकार, तीसरा है डॉन, आख‍िरी ऑप्शन है शहंशाह. 

इसके बाद ईशान ने कहा कि सवाल यह है, 'जया जी (जया बच्चन) के नाम के आगे कौन सा टाइटल लगाना चाहेंगे.' 

इस पर अम‍िताभ बच्चन ने हंसते हुए कहा कि इस बात में कोई राय नहीं है कि वो टाइटल होना चाहिए 'सरकार'.