21 July 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Social Media
लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार (21 जुलाई) को खेला गया. यह मैच कोलंबो में हुआ.
ये मैच गॉल मार्वल्स और जाफना किंग्स के बीच हुआ. इसी मैच में एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने फैन्स को हैरान किया.
टॉस हारकर गॉल मार्वल्स ने पहले बैटिंग की. पारी में 6 ओवर के खेल के बाद अचानक मैदान पर एक डॉगी घुस आया और दौड़ने लगा.
इसी दौरान मैदान पर मौजूद ट्रॉली कैमरे ने भी डराकर बाहर भगाना चाहा, लेकिन डॉगी उससे भी भिड़ गया और मैदान पर भागने लगा.
तब बैटिंग कर रहे टिम शिफर्ट भी हैरान रह गए. आखिर में स्टाफ मेंबर और कैमरे ने घेरकर डॉगी को मैदान से बाहर कर दिया.
मगर हैरानी तब हुई जब डॉगी तुरंत वापस लौट आया. इसके बाद उसने स्टाफ मेंबर को जमकर दौड़ाया. आखिर में गोदी में उठाकर डॉग को बाहर किया.