'जहमत मत उठाना...', कार्तिक का टेस्ट कर‍ियर इस कोच ने किया खत्म, सालों बाद खुला राज

8 JUL 2025 

विकेटकीपर बल्लेबाज और अब कमेंटेटेर दिनेश कार्तिक का करियर हमेशा से ही महेंद्र सिंह धोनी के साए में रहा. 

Credit: AP, PTI, Getty 

धोनी की मौजूदगी के कारण उनको भारतीय टीम में कभी भी स्थायी जगह नहीं मिल पाई. 

जब धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, तब भी कार्तिक की जगह ऋद्धिमान साहा को वरीयता दी गई .

हालांकि, 2018 में तमिलनाडु के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद कार्तिक ने फिर से टेस्ट टीम में वापसी की थी.

Sky Sports पर दिनेश कार्तिक, नास‍िर हुसैन, माइकल आथर्टन और रव‍ि शास्त्री चर्चा कर रहे थे, तभी कार्तिक ने एक द‍िलचस्प बात कही. 

द‍िनेश ने मजाक‍िया अंदाज में कहा- नासिर हुसैन ने लॉर्ड्स में अपना टेस्ट करियर खत्म किया, मैंने भी वहीं किया. 

फर्क बस इतना था कि नासिर खुद कोच के पास जाकर बोले, मुझे लगता है मैं अब नहीं खेल सकता...

लेकिन मेरे केस में कोच खुद मेरे पास आए और बोले, मुझे लगता है अब तुम नहीं खेल सकते. 

दरअसल, कार्तिक का इशारा रव‍ि शास्त्री की तरफ था. जो उस समय टीम इंड‍िया के कोच थे.