द‍िग्वेश राठी अब DPL में भ‍िड़े, फ‍िर गुस्से में बैटर ने जड़े लंबे-लंबे छक्के, होश लगे ठ‍िकाने 

7 AUG 2025 

Photo: instagram/@fancode

द‍िग्वेश राठी IPL (इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ल‍िए खेले थे और 14 विकेट झटके थे. 

Photo: IPL/BCCI

इस दौरान वह कई बल्लेबाज को आउट करने के बाद नोटबुक सेल‍िब्रेशन करते दिखे थे. इस वजह से उन पर जुर्माना भी लगा और 1 मैच का बैन भी लगा था.  

Photo: PTI

अब राठी एक बार फ‍िर चर्चा में हैं, लेकिन किसी अच्छी वजह से नहीं, बल्क‍ि वही अपने बेवजह के गुस्से के कारण. 

Photo: Screengrab

राठी को 'क्रिकेट का माइक टायसन' कहा जाए तो ये बात अत‍िश्योक्त‍ि नहीं होगी, क्योंकि वो इस बार DPL (दिल्ली प्रीम‍ियर लीग) में तमतमा गए. 

Photo: Screengrab

दरअसल, DPL के सातवें मैच में 6 अगस्त को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राठी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज से खेल रहे थे. 

Photo: Screengrab

इसी दौरान उनकी वेस्ट दिल्ली लायंस के बल्लेबाज अंक‍ित कुमार के साथ उनकी बहसबाजी हो गई. 

Photo: Screengrab

अंक‍ित और राठी में बहस पांचवें ओवर के दौरान हुई, जब राठी गेंदबाजी करने से रुक गए. बाद में राठी की अगली गेंद फेंकने से पहले अंक‍ित हट गए. 

Photo: Screengrab

इसके बाद राठी ने अंक‍ित से बहस की, लेकिन जब जब राठी अपने तीसरे ओवर (कुल 12वां ओवर) में आए तो उनको लगातार दो छक्के खाने पड़े. 

Photo: Screengrab

VIDEO देखें 

VIDEO: instagram/@fancode

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 20 ओवर्स मे 185 रन बनाए, टीम के कपतान आयुष बदोनी ने सर्वाध‍िक 48 रनों की पारी पारी खेली. 

Photo: ITG 

जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस के अंकित कुमार ने 96 रनों की पारी 46 गेंदों में खेली, इसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.  नतीजतन उनकी टीम मुकाबला 8 विकेट से जीती.

Photo: Screengrab