जुरेल IN, तीसरे नंबर पर नायर... आकाश चोपड़ा ने बताई मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग 11 

22 JUL 2025 

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में 23 जुलाई से होना है. 

Credit: AP 

इस टेस्ट के ल‍िए भारतीय टीम में बदलाव होंगे, क्योंकि नीतीश रेड्डी इंजरी के कारण पूरी सीरीज से बाहर हैं. 

Credit: ECB 

आकाश चोपड़ा ने बताया कि ओपन‍िंग जोड़ी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की रहनी चाहिए. 

Credit: AP 

नंबर 3 पर एक बार फ‍िर करुण नायर को मौका दिया जाना चाहिए, जो असफल होने पर उनका संभवत: आख‍िरी मौका होगा. 

Credit: AP 

चौथे नंबर पर कप्तान शुभमन गिल रहेंगे, और नंबर 5 पर मोर्चा ऋषभ पंत संभालेंगे. 

Credit: AP 

आकाश ने कहा- नंबर 6 पर नीतीश रेड्डी इंजर्ड हैं, ऐसे में उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया जाना चाहिए. 

Credit: AP 

चोपड़ा ने बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग 11 रवींद्र जडेजा और वॉश‍िंगटन सुंदर पर व‍िश्वास जताया है. 

Credit: ECB 

तीन पेसर के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को चोपड़ा ने जगह दी. 

Credit: AP 

आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि अगर आकाश दीप इंजर्ड रहते हैं तो फ‍िर उनकी जगह प्रस‍िद्ध कृष्णा या अंशुल कम्बोज को जगह दी जा सकती है. 

Credit: AP 

VIDEO

Credit: X/Aakash Chopra