22 JUL 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में 23 जुलाई से होना है.
Credit: AP
इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बदलाव होंगे, क्योंकि नीतीश रेड्डी इंजरी के कारण पूरी सीरीज से बाहर हैं.
Credit: ECB
आकाश चोपड़ा ने बताया कि ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की रहनी चाहिए.
Credit: AP
नंबर 3 पर एक बार फिर करुण नायर को मौका दिया जाना चाहिए, जो असफल होने पर उनका संभवत: आखिरी मौका होगा.
Credit: AP
चौथे नंबर पर कप्तान शुभमन गिल रहेंगे, और नंबर 5 पर मोर्चा ऋषभ पंत संभालेंगे.
Credit: AP
आकाश ने कहा- नंबर 6 पर नीतीश रेड्डी इंजर्ड हैं, ऐसे में उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया जाना चाहिए.
Credit: AP
चोपड़ा ने बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग 11 रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर पर विश्वास जताया है.
Credit: ECB
तीन पेसर के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को चोपड़ा ने जगह दी.
Credit: AP
आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि अगर आकाश दीप इंजर्ड रहते हैं तो फिर उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कम्बोज को जगह दी जा सकती है.
Credit: AP
VIDEO
Credit: X/Aakash Chopra