20 AUG 2025
युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं.
Photo: Instagram/@dhanashree9
'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' को दिये एक इंटरव्यू में धनश्री ने चहल से अलगाव के बाद कई बड़े खुलासे किए हैं.
Photo: Instagram/@dhanashree9
धनश्री ने तलाक के फैसले के आखिरी दिन के बारे में बताया- मुझे याद है जब मैं कोर्ट में थी. तब फैसला आने वाला था. मैं और चहल मेंटली पूरी तरह तैयार थे. लेकिन फिर भी मैं बहुत इमोशनल हो गई थी.
Photo: Instagram/@dhanashree9
धनश्री ने आगे कहा, मैं किसी को बता भी नहीं पा रही थी कि उस समय मैं क्या महसूस कर रही थी.
Photo: Instagram/@dhanashree9
इतना सब हो रहा था, मैं कोर्ट में रोती रही और चीखने-चिल्लाने लगी. जबकि वो (चहल) वहां से बाहर चला गया.
Photo: Instagram/@dhanashree9
इंटरव्यू में आगे धनश्री ने कहा- फिलहाल मेरा पूरा ध्यान अपने करियर पर है. जिंदगी में अगर आपको कुछ बड़ा प्राप्त करना हैं. तो आपको बार-बार इस टॉपिक पर बात नहीं करनी चाहिए.
Photo: Instagram/@dhanashree9
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक 2025 की सबसे चर्चित खबरों में से एक रहा था, पर कोर्ट की सुनवाई के दौरान चहल की टी-शर्ट ने सबका ध्यान खींच लिया.
Photo: Screengrab
जिस पर लिखा था- “Be Your Own Sugar Daddy”. बाद में चहल ने बताया कि यह टी-शर्ट पहनना दरअसल धनश्री के लिए उनका आखिरी संदेश था.
Photo: Instagram/@dhanashree9
इस घटनाक्रम पर धनश्री ने भी कमेंट किया और बताया कि वह दिन उनके लिए कितना भावुक था.
Photo: Instagram/@dhanashree9
युजवेंद्र और धनश्री ने इसी साल मार्च में मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में फैसला आने के बाद तलाक लिया था. दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी की थी.
Photo: Instagram/@dhanashree9