एक रात में नोटबंदी, लॉकडाउन तो फांसी क्यों नहीं? कोलकाता रेप केस पर भड़कीं इस क्रिकेटर की पत्नी

25 Aug 2024

Getty, PTI, Instagram

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई डॉक्टर की हत्या और रेप केस को लेकर पूरे देश में लोगों के अंदर गुस्सा है.

इस हैवानियत के बाद न्याय की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. अब इसी मुद्दे पर एक क्रिकेटर की पत्नी भी भड़क गईं.

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रेपिस्ट को फांसी देने की मांग कर दी.

धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसके जरिए कहा कि जब एक दिन में नोटबंदी और लॉकडाउन हो सकता है तो रेपिस्ट को फांसी क्यों नहीं?

धनश्री ने देश में बढ़ते रेप केस के मामलों के खिलाफ आवाज उठाई है. उनका मानना है कि रेप के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दे देनी चाहिए.

धनश्री ने लिखा- एक रात में नोटबंदी हो सकती है, एक रात में लॉकडाउन लग सकता है, तो एक रात में रेपिस्ट को फांसी क्यों नहीं हो सकती.

धनश्री की इंस्टा स्टोरी...

बता दें कि कोलकाता रेप केस में पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब काफी सारी जांच हो रही हैं. मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है.