4 APR 2025
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
दोनों के तलाक पर फैसला 20 मार्च को मुंबई के बांद्रा हाईकोर्ट में सुनाया गया.
लंबे समय तक डेटिंग के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी.
चहल से अलगाव के बाद धनश्री अब अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हैं. वहीं चहल IPL में व्यस्त हैं.
हाल में धनश्री का ' देखा जी देखा मैंने, अपनों का रोना देखा..' वीडियो जारी हुआ था, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर 63 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली धनश्री ने एक पोस्ट शेयर किया, जो वायरल हो रहा है.
धनश्री ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- घूरना देखना ठीक है 🐥... इस पर कई फैन्स ने हार्ट इमोजी शेयर की.