08 Jan 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री इन दिनों काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चहल और धनश्री के बीच तलाक होने वाला है. कुछ ने तो तलाक को कन्फर्म ही बता दिया है.
मगर इन सबके बीच खुद धनश्री ने इन सभी खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने इन खबरों को अफवाह बताते हुए जमकर फटकार भी लगाई है.
धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें कहा है कि पिछले कुछ दिनों से मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किलों भरे रहे हैं.
उन्होंने लिखा- सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात आधारहीन और बगैर तथ्यों की जांच के लिखना है. नफरत फैलाने वाले ट्रोल्स ने मेरे कैरेक्टर पर भी उंगलियां उठाईं.
धनश्री की इंस्टा स्टोरी...
'मैंने अपना नाम और पहचान बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है. मेरी चुप्पी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत है. ऑनलाइन नकारात्मकता फैलाना आसान है.'
'लेकिन सकारात्मकता के लिए साहस और करुणा की जरूरत होती है. मैंने सच्चाई पर रहते हुए और अपने मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है.'
धनश्री ने आगे लिखा- सच हमेशा बगैर किसी जस्टिफिकेशन के ऊंचाई पर होता है. ओम नमः शिवाय.
इन तलाक की खबरों के बीच ही चहल ने भी मंगलवार (7 जनवरी) को एक एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिससे इन अफवाहों को बल मिलता दिख रहा था.
चहल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था- खामोशी एक गहन संगीत है, उन लोगों के लिए... शोर से ऊपर भी इसे सभी सुन सकते हैं.
धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं. धनश्री वर्मा के केवल इंस्टाग्राम पर 62 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
लंबे समय तक डेटिंग के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी.
चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला.
चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. उन्हें 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा.