'बेबी डिविलियर्स' ने रचा इतिहास, छक्कों की बरसात कर तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

17 AUG 2025

Credit: Getty Images

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार (16 अगस्त) को केर्न्स के कैजली स्टेडियम में टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया.

Credit: Getty Images

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने बल्ले से तबाही मचा दी.

Credit: Getty Images

22 साल के ब्रेविस ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के के अलावा एक चौका लगाया.

Credit: Getty Images

डेवाल्ड ब्रेविस ने इस पारी के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Credit: Getty Images

डेवाल्ड ब्रेविस अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Credit: Getty Images

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में 10 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 12 छक्के लगाए थे. वहीं ब्रेविस ने महज 3 पारियों में 14 छक्के लगा दिए.

Credit: Getty Images

ब्रेविस ने इस तीसरे टी20I मुकाबले के दौरान एरॉन हॉर्डी के ओवर (10वां) में लगातार 4 छक्के जड़कर दर्शकों को रोमांचित किया.

Credit: Getty Images

डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए.

Credit: Getty Images

जवाब में ग्लेन मैक्सवेल (62*) और कप्तान मिचेल मार्श (54) की आतिशी इनिंग्स के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

Credit: Getty Images

इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया.

Credit: Getty Images

ब्रेविस की बैटिंग स्टाइल पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स से मिलती है, जिसके कारण उन्हें 'बेबी डिविलियर्स' भी कहा जाता है.

Credit: Getty Images

डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20I मुकाबले में 41 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. ब्रेविस ने कुल मिलाकर 56 बॉल पर नाबाद 125 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और 8 छक्के शामिल रहे.

Credit: Getty Images

यह साउथ अफ्रीका की ओर से टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक रहा. साथ ही टी20I में किसी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का ये सर्वोच्च स्कोर भी रहा.

Credit: Getty Images

ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कुल तीन मैचों में 90 की औसत से 180 रन बनाए. वह इस सीरीज के टॉप रन-स्कोरर रहे.

Credit: Getty Images