जीत के बाद वॉर्नर ने मुक्का लहराया, पर काव्या मारन क्यों हुईं ट्रोल!
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL में रोमांचक अंदाज में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. दिल्ली ने इस मैच को 7 रनों से जीता.
सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर में दिल्ली के खिलाफ जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी. इस ओवर के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने इम्पैक्ट प्लेयर मुकेश कुमार पर भरोसा जताया.
मुकेश कुमार भी कप्तान डेविड वॉर्नर के भरोसे पर एकदम खरे उतरे. मुकेश ने लास्ट ओवर में महज 5 रन दिए और दिल्ली कैपिटल्स को 7 रनों से जीत दिला दी.
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेल रही दिल्ली की इस तरह यह दूसरी जीत रही है. इससे पहले 20 अप्रैल को दिल्ली ने अपनी पहली जीत केकेआर के खिलाफ 4 विकेट से दर्ज की थी. वहीं हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार है.
दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल में शुरुआत काफी खराब रही थी, टीम ने टूर्नामेंट में लगातार 5 मैच हारे थे.
वैसे, दूसरी जीत के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर का जश्न देखने लायक था. बाउंड्री लाइन पर खड़े वॉर्नर जीत के बाद उछल पड़े और उन्होंने दर्शक दीर्घा की तरफ मुक्का लहराया.
इसके बाद ट्विटर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की डायरेक्टर काव्या मारन को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
कई लोगों ने काव्या मारन और डेविड वॉर्नर संग मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने विक्की कौशल और नोरा फतेही का फोटो शेयर किया और लिखा- मुझे छोड़ के जो तुम जाओगे, बड़ा पछताओगे.
एक यूजर ने लिखा कि वॉर्नर ने काव्या मारन से बदला लिया है. वहीं कई लोगों ने पाकिस्तानी शख्स के मीम की तर्ज पर उनका फोटो शेयर किया.
वहीं एक यूजर ने लिखा कि काव्या को अपनी गलती का अहसास हो रहा होगा. दरअसल, डेविड वॉर्नर IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबा की कप्तानी संभाल रहे थे. पर उन्हें टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तानी से हटा दिया गया था.
हैदराबाद की टीम डेविड वॉर्नर की कप्तानी में 2016 में आईपीएल चैम्पियन बनी थी.
इसके बाद डेविड वॉर्नर को हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था. फिर दिल्ली ने वॉर्नर को IPL 2022 की नीलामी में 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा था.