25 MAR 2025
IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 1 विकेट से हार मिली.
Credit: AP, PTI, Getty, IPL, Social media
ट्रिस्टन स्टब्स और विपराज निगम की शानदार पारियों के बाद आशुतोष शर्मा धूमधड़ाके वाली पारी से एक विकेट और तीन गेंद शेष रहते जीत दर्ज की.
हार के बाद एलएसजी फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका को कप्तान ऋषभ पंत और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ चर्चा करते देखा गया.
इसके बाद गोयनका ने निराशाजनक परिणाम के बाद खिलाड़ियों को प्रेरित करने की कोशिश की. वह टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए.
उन्हें 27 मार्च को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से भिड़ने पर बेहतर परिणाम की उम्मीद है.
गोयनका इस वीडियो में कह रहे हैं, मैच से हमें कई पॉजिटिव चीजें मिली हैं, चाहें वह बैटिंग हो या बॉलिंग...
बॉलिंग और बैटिंग में हम पावरप्ले के दौरान शानदार रहे, ऐसी चीजें होती हैं, हमारी टीम यंग है, अब कल से हमें आगे की ओर देखना है.
उन्होंने आगे कहा कि हमारा रिजल्ट निराशाजनक रहा, लेकिन मैच अच्छा हुआ. वेल डन...
VIDEO
हार के बाद एक्स पर लिखा- यह एक कड़ा मुकाबला था और इसमें निश्चित रूप से कई सकारात्मक चीजें थीं. जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स को बधाई.
उन्होंने पोस्ट में लिखा- लखनऊ की टीम का यह एक अच्छा प्रयास था, यह तो बस शुरुआत है. अभी बहुत कुछ करना बाकी है और हम और मजबूत होकर वापस आएंगे.
उन्होंने चेहरे पर मुस्कान के साथ पंत और लैंगर से बात करते हुए अपनी तस्वीर भी साझा की.
64 वर्षीय गोयनका ने कैप्शन में लिखा- ग्राउंड पर इंटैसिटी, मैदान के बाहर सौहार्द, अगले मैच की प्रतीक्षा है.