05 April 2023
By: Aajtak Sports
इसे कहते हैं किस्मत, स्टम्प पर लगी बॉल, फिर भी वॉर्नर नहीं हुए आउट, VIDEO
Getty and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का 7वां मैच काफी रोमांचक रहा, जो गुजरात टाइटन्स ने जीता.
Getty and Social Media
गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से शिकस्त दी और उसने सीजन में लगातार दूसरा मैच जीता.
Getty and Social Media
इस मुकाबले में पहली बॉल से ही काफी रोमांच देखने को मिला, जिसने फैन्स का भरपूर मनोरंजन किया
Getty and Social Media
मैच का पहला ओवर GT टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने किया और पहली ही बॉल पर ड्रामा शुरू हो गया
Getty and Social Media
पहली बॉल को डेविड वॉर्नर समझ नहीं पाए. गेंद उन्हें छकाते हुए निकली और स्टम्प को छूते हुए विकेटकीपर के पास गई.
Getty and Social Media
अब यहां देखने वाली बात थी कि गिल्लियां नहीं गिरीं, जिस कारण वॉर्नर खुशकिस्मत रहे और आउट भी नहीं हुए.
Getty and Social Media
पहले ओवर में शमी ने कुल 9 गेंद डालीं, जिसमें 3 वाइड रहीं. इसी ओवर में वाइड का चौका भी गया, जिस पर 5 रन मिले.
Getty and Social Media
ओवर की 5वीं बॉल पर भी ड्रामा हुआ, जब वॉर्नर के थाई पैड से लगकर बॉल बाउंड्री पार गई. मगर अंपायर ने इसे बल्ले से रन माना.
ये भी देखें
'मैं ही तो कप्तान था जिसने...', कोहली पर सहवाग का चौंकाने वाला खुलासा
कोहली ने पत्नी अनुष्का पर लुटाया प्यार... बर्थडे पर लिखा ये मैसेज
इस IPL में कोहली का स्वैग अलग, 2025 में रिपीट होगी 2016 की हिस्ट्री
शुभमन गिल ने डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 3 साल से ज्यादा...