7 NOV 2024
Credit: WPL/BCCI/Getty
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के मिनी ऑक्शन से पहले सभी 5 टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी.
इस लिस्ट की बड़ी बात यह है कि सभी 5 टीमों ने अपने-अपने कोर ग्रुप को रिटेन किया है.
खास बात यह भी रही ऑक्शन से पहले डैनी वायट को UP वॉरियर्स (UPW) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों ट्रेड कर दिया.
वायट WPL के इतिहास में ट्रेड होने वाली पहली क्रिकेटर बन गईं. वायट को यूपी वॉरियर्स ने 30 लाख रूपये में मौजूदा चैम्पियन आरसीबी के हाथों ट्रे़ड किया.
डैनी वायट वही महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने विराट कोहली को साल 2014 में शादी का प्रस्ताव दिया था.
तब वायट ने लिखा था, 'कोहली मैरी मी.' उस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया था.
जब कोहली इस इंग्लिश क्रिकेटर से मिले तो उन्होंने कहा, 'तुम ऐसी बातें पोस्ट नहीं कर सकती. भारत में इसे गंभीरता से लिया जाता है.'
विराट कोहली ने साल 2017 में अनुष्का शर्मा संग शादी कर ली थी. विरुष्का दो बच्चों के पैरेंट्स हैं.
33 साल की वायट ने इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट, 112 वनडे और 164 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 5015 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 22 अर्धशतक शामिल रहे.
उधर WPL के पहले सीजन की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) ने तेज गेंदबाज इस्सी वोंग को रिलीज कर दिया. वोंग इस टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहली गेंदबाज हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (बकाया पर्स- 3.25 करोड़): स्मृति मंधाना (कप्तान), एस. मेघना, एलिसा पेरी, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनक्स, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डैनी वायट (ट्रेड).
मुंबई इंडियंस (बकाया पर्स-2.65 करोड़): अमनजोत कौर, एमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, नैट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनम इस्माइल, एस. सजना, अमनदीप कौर, कीर्तन बालाकृष्णन.
दिल्ली कैपिटल्स (बकाया पर्स-2.50 करोड़): एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, मारिजाने केप, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, राधा यादव, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड.
यूपी वॉरियर्स (बकाया पर्स- 3.90 करोड़): एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना.
गुजरात जायंट्स ( बकाया पर्स-4.40 करोड़): एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, डयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोलवॉर्ड, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, सयाली सथगरे.