'ये तो पागलपन', बुमराह को बाहर करने पर भड़के स्टेन, बोले- जैसे रोनाल्डो को पुर्तगाल ने...

3 JUL 2025 

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन (बर्म‍िंघम) में जारी है.

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media 

दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को बाहर रखने के फैसले पर साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है. 

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media 

उन्होंने इस फैसले को लेकर कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर की आलोचना की. 

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media 

भारत ने बुमराह की जगह तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका दिया, जो टीम में किए गए तीन अहम बदलावों में से एक था. 

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media 

बुमराह को बाहर रखने पर स्टेन ने एक्स पर लिखा- तो पुर्तगाल के पास रोनाल्डो के रूप में दुनिया का सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर है और वो उसे नहीं खिलाते हैं... 

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media 

....यह तो पागलपन हुआ, यह वैसा ही है जैसे भारत के पास बुमराह है और वह उसे नहीं ख‍िलाने का फैसला कर रहे हैं...

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media 

स्टेन यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे लिखा कि टीम इंड‍िया के मैनेजमेंट के फैसले से वो कंफ्यूज हो गए हैं.

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI, Social media 

पोस्ट 

Credit: Social media 

एजबेस्टन के ल‍िए टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

एजबेस्टन में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक , बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स,  जोश टंग, शोएब बशीर