13 DEC 2024
डोम्माराजू गुकेश (D Gukesh) शतरंज के नए वर्ल्ड चैम्पियन हैं. उन्होंने चीनी चेस मास्टर डिंग लिरेन को मात दी.
Credit: PTI, Social Media
18 वर्षीय गुकेश मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर इतिहास में सबसे कम उम्र के चेस चैम्पियन बन गए.
वर्ल्ड चेस चैम्पियन 2024 का फाइनल मुकाबला गुरुवार (12 दिसंबर) को सिंगापुर में खेला गया.
इस मुकाबले में भारत के डी गुकेश की टक्कर डिफेंडिंग चैम्पियन चीनी चेस मास्टर डिंग लिरेन से थी. काले मोहरों से खेलते हुए डी गुकेश ने 14वीं बाजी में डिंग लिरेन को करारी शिकस्त दी और खिताब पर कब्जा जमाया.
गुकेश जैसे ही वर्ल्ड चैम्पियन बने तो वह भावुक हो गए ओर रोने लगे. उनका यह वीडियो बेहद चर्चा में है.
देखें वीडियो
अपनी इस जीत के साथ ही 18 वर्षीय डी गुकेश शतरंज की दुनिया के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैम्पियन बन गए हैं.
इस जीत के साथ ही गुकेश करोड़पति भी बन गए हैं. दरअसल, उन्हें खिताब के साथ बतौर इनाम 1.35 मिलियन डॉलर (करीब 11.46 करोड़ रुपये) मिले हैं.
चेस चैम्पियनशिप की इनामी राशि 2.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 21 करोड़ रुपए है. हालांकि विजेता को यह पूरी राशि नहीं मिलती है.
फाइनल खेल रहे प्लेयर को हर मैच जीतने पर 20 हजार डॉलर (करीब 1.69 करोड़ रुपए) मिलते हैं. जबकि बची हुई राशि दोनों खिलाड़ियों में बराबर बांट दी जाती है.
चैम्पियन बनने से पहले गुकेश की नेटवर्थ करीब 8.26 करोड़ रुपये थी. जो अब 20 करोड़ के पार चली गई है.
सबसे युवा वर्ल्ड शतरंज चैंपियन डी गुकेश - 18 वर्ष 8 महीने 14 दिन - 12 दिसंबर, 2024 गैरी कास्परोव - 22 वर्ष 6 महीने 27 दिन - 9 नवंबर, 1985 मैग्नस कार्लसन - 22 वर्ष 11 महीने 24 दिन - 23 नवंबर, 2013
मिखाइल ताल - 23 वर्ष 5 महीने 28 दिन - 7 मई, 1960 अनातोली कार्पोव - 23 वर्ष 10 महीने 11 दिन - 3 अप्रैल, 1975 व्लादिमीर क्रैमनिक - 25 वर्ष 4 महीने 10 दिन - 4 नवंबर, 2000 इमानुएल लास्कर - 25 वर्ष 5 महीने 2 दिन - 26 मई, 1894