01 May 2023 By: Aajtak Sports

धोनी इस IPL के बाद लेंगे संन्यास? CSK के कोच ने दिया बड़ा बयान

Getty and IPL

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर फैन्स काफी कन्फ्यूजन में हैं.

Getty and IPL

बढ़ती उम्र के कारण फैन्स और दिग्गजों का मानना है कि धोनी इस बार IPL से संन्यास ले लेंगे

Getty and IPL

बता दें कि धोनी इस साल 7 जुलाई को 42 साल के हो जाएंगे. ऐसे में संन्यास की अटकलें तेजी से वायरल हैं

Getty and IPL

मगर चेन्नई टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी के संन्यास की अटकलों पर बड़ा बयान दिया है

Getty and IPL

बता दें कि धोनी ने मौजूदा IPL सीजन में अपना 9वां मैच 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला.

Getty and IPL

मैच के बाद फ्लेमिंग से पूछा गया कि क्या धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर टीम में कुछ कहा है या नहीं.

Getty and IPL

इसका जवाब देते हुए फ्लेमिंग ने कहा- नहीं उन्होंने अब तक इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया है.

Getty and IPL

ऐसे में फैन्स में खुशी है. ये उम्मीद भी जागी है कि धोनी एक और आईपीएल सीजन भी खेल सकते हैं.