27 April 2023 By: Aajtak Sports

'धोनी इस खिलाड़ी को रिमोट कंट्रोल जैसे इस्तेमाल करते हैं', पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

Getty and IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में आज (27 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का अहम मैच है.

Getty and IPL

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम का ये मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जयपुर में खेला जाएगा.

Getty and IPL

मगर इस मैच से पहले ही टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने धोनी और सीएसके टीम को लेकर बड़ा बयान दिया.

Getty and IPL

कार्तिक ने सुझाव देते हुए कहा- चेन्नई टीम को प्लेइंग-11 में महीश तीक्षणा की जगह मिचेल सेंटनर को खिलाना चाहिए

Getty and IPL

कार्तिक बोले- तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना को बाहर नहीं कर सकते, क्योंकि धोनी को जो चाहिए होता है वो वैसा ही करते हैं.

Getty and IPL

इसी दौरान कार्तिक ने कहा- पथिराना को टीम में रखना ही होगा. क्योंकि धोनी उन्हें रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल करते हैं.

Getty and IPL

चेन्नई टीम इस सीजन में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है. उसने शुरुआती 7 में से 5 जीते हैं और टेबल में टॉप पर काबिज है

Getty and IPL

चेन्नई सुपर किंग्स का मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में पहुंचना भी लगभग तय माना जा रहा है. वह खिताब की प्रबल दावेदार है