Date: 09.01.2023
By: Aajtak Sports
सऊदी अरब में परिवार समेत यहां रुके हैं रोनाल्डो
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों सऊदी अरब में हैं.
Photos: Instagram/FourSeasons
36 साल के रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल-नसीर से करार किया है.
Photos: Instagram/FourSeasons
रोनाल्डो इस डील के जरिए करीब 200 मिलियन डॉलर हर साल कमा रहे हैं.
Photos: Instagram/FourSeasons
रोनाल्डो अभी पूरे परिवार के साथ रियाद के एक फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए हैं.
Photos: Instagram/FourSeasons
रियाद के फॉर सीजन होटल में रोनाल्डो का परिवार रुका है, उन्होंने करीब 17 कमरे लिए हैं.
Photos: Instagram/FourSeasons
रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो और उनके परिवार के अलावा उनका स्टाफ भी रुका है.
Photos: Instagram/FourSeasons
रोनाल्डो ने होटल में दो मंजिला सूट अपने पास रखा है, इसका किराया करीब 2.5 करोड़ रुपये प्रति माह है.
Photos: Instagram/FourSeasons
रोनाल्डो का परिवार अभी एक-दो महीने के लिए यहां रुका है, जबतक वह अपना परमानेंट घर नहीं ले लेते हैं.
Photos: Instagram/FourSeasons
जिस होटल में रोनाल्डो और उनका परिवार रुका है, वहां पर मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लैक्स और बाकी अन्य सुविधाएं भी हैं.
Photos: Instagram/FourSeasons
ये भी देखें
'मुझे लगा पापा सपोर्ट करेंगे...', जेंडर चेंज कर लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया बांगड़ का छलका दर्द
'सपने में भी नहीं सोचा...', रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े में स्टैंड, भावुक हुए हिटमैन
ये 'बुजुर्ग' खिलाड़ी कर रहा क्रिकेट के मैदान में वापसी, IPL में किसी ने खरीदा तक नहीं
ऑपरेशन सिंदूर पर BJP ने PAK को याद दिलाया 2007 वर्ल्ड कप का बॉल आउट, VIDEO