9 साल पहले दुकान में मिले, फ‍िर  4 बच्चे और अब सगाई... कौन हैं रोनाल्डो की मंगेतर? 

12 AUG 2025

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा की. 

Photo: instagram/@ Georgina Rodríguez

जॉर्ज‍िना ने अंगूठी की तस्वीर के साथ स्पेनिश में लिखा- हां, मैं करती हूं, इस जीवन में और अपने पूरे जीवन में...

Photo: instagram/@ Georgina Rodríguez

रोनाल्डो की मुलाकात जॉर्जिना से मैड्रिड में गुच्ची शॉप पर नौ साल पहले हुई थी, जहां वो काम करती थीं. 

Photo: instagram/@ Georgina Rodríguez

तब पुर्तगाल के कप्तान रियल मैड्रिड के लिए ला लीगा में खेल रहे थे, और तब से दोनों साथ हैं. 

Photo: instagram/@ Georgina Rodríguez

स्ट्राइकर के पांच बच्चे हैं, जिनमें से 2 उनके और जॉर्जिना के हैं. उनकी सबसे छोटी बेटी बेला का जन्म अप्रैल 2022 में हुआ था. 

Photo: instagram/@ Georgina Rodríguez

रोड्रिगेज ने रोनाल्डो के अन्य तीन बच्चों की परवरिश में भी मदद की है.

Photo: instagram/@ Georgina Rodríguez

31 वर्षीय जॉर्ज‍िना ने नेटफ्लिक्स रियलिटी शो "आई एम जॉर्जिना" में एक्ट‍िंग की थी.  

Photo: instagram/@ Georgina Rodríguez

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति रोनाल्डो ने अभी तक अपनी सगाई पर कोई कमेंट नहीं किया है. 

Photo: instagram/@ Georgina Rodríguez

पांच बार बैलन डी'ओर व‍िनर 40 वर्षीय रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड में अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के बाद 2022 में यूरोपीय क्लब फुटबॉल से बाहर हो गए और तब से सऊदी प्रो लीग की टीम अल नासर के लिए खेल रहे हैं. 

Photo: instagram/@ Georgina Rodríguez

जॉर्ज‍िना रोड्रिगेज का जन्म 27 जनवरी, 1994 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुआ था, उनके पिता अर्जेंटीना के थे और मां स्पेन‍िश थीं. 

Photo: instagram/@ Georgina Rodríguez

फेमस होने के बाद जॉर्जीना ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और फैशन उद्योग के कुछ बड़े नामों के साथ काम किया, जिसमें वह ब्रांड भी शामिल है जिसके लिए वह पहले काम करती थीं  यानी की गुच्ची. 

Photo: instagram/@ Georgina Rodríguez

31 वर्षीय जॉर्जीना वोग, एले और हार्पर मार्केट जैसी कई प्रमुख पत्रिकाओं का फेस रही हैं. उनके इंस्टाग्राम पर ही अकेले 7 करोड़ फॉलोअर्स हैं. 

Photo: instagram/@ Georgina Rodríguez