19 JUN 2025
क्रिकेट के मैदान पर अपने अंदाज के लिए मशहूर शिखर धवन और युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,BCCI
इस बार दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट छोड़कर अभिनय की दुनिया में कदम रखते हुए महाभारत के एक आइकॉनिक सीन को रिक्रिएट किया है.
वीडियो में धवन 'दुर्योधन' के किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं चहल 'शकुनि मामा' बने हैं .
VIDEO
वीडियो में दोनों की डायलॉग डिलीवरी और बॉडी लैंग्वेज देखकर सोशल मीडिया यूजर्स झूम उठे.
शिखर धवन और चहल का यह सीन खास तौर पर महाभारत की राजसभा का है, जिसमें दुर्योधन और शकुनि मिलकर चालें चलते हैं.
इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्रिकेटर बनकर आप दोनों लोगों ने गलत किया था अब सही मार्ग पर हो.
भारतीय क्रिकेट स्टार शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था.
धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड 34 टेस्ट, 2315 रन, 40.61 एवरेज, 7 शतक, 5 अर्धशतक 167 वनडे, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक, 39 अर्धशतक 68 टी20, 1759 रन, 27.92 एवरेज, 0 शतक, 11 अर्धशतक
वहीं युजवेंद्र चहल हाल में आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते दिखे थे, जहां उन्होंने 14 मैचों में 16 विकेट लिए थे.